यूट्यूब के नए सीईओ कौन बनाए गए हैं तथा सुजैन वोजिस्कि कौन है/who is new CEO of YouTube and who is Susan wojcicki.
YouTube के नए CEO नील मोहन(Neal Mohan) बनाए गए हैं। इससे पहले सुजैन वुजिस्की(Sujan wojcicki) यूट्यूब की सीईओ के पद पर कार्यरत थीं। उन्होंने नए सीईओ नील मोहन को बधाई दी और कहा कि नील एक शानदार लीडर हैं।वे YouTube प्लेटफॉर्म को भविष्य में नई दिशा देने के लिए एक बेहतर व्यक्ति हैं। मैं Google & alphabet कम्पनी में सलाहकार के पद पर कार्यरत रहूंगी और नील मोहन की मदद भी करूंगी। मैं यूटयूब पर 9 वर्षों से कार्यरत हूं। मैं YouTube की अच्छे भविष्य की कामना करती हूं।
कौन हैं नील मोहन और उनके कैरियर की शुरुवात
नील मोहन Standford University से Electric enjeniering में स्नातक किया है।
1996 में IT Company Exchangen से इन्होंने अपने कैरियर की शरूआत की।1997 में इन्होंने Net gravity नाम के एक startup में कार्य किया, तथा इसी वर्ष 1997 में इसी कंपनी को एक Online advertising company- Double-click ने खरीद लिया। Double-clickने नील मोहन को अपनी कम्पनी में Vice president भी बनाया।
इसके बाद वे न्यूयॉर्क शिफ्ट हो गए तथा इसी समयकाल में उन्होंने शरीम मोहन से शादी भी कर लिया।इसके बाद वर्ष 2003 में MBA की पढ़ाई के करने के वे पुनः Standford University चली गए।
वर्ष 2007 में Double-click को गूगल ने खरीद लिया और नील मोहन को भी गूगल ने अपनी कंपनी में ले लिया। 2018 में नील मोहन को YouTube का Chief of Product Officer बनाया गया।Neal Mohan ने Google में कई बेहतरीन प्रोडक्ट जैसे YouTube TV, YouTube Music, YouTube primium और Shorts जैसे बेहतरीन प्रोडक्ट्स बनाए।
सुजैन वूजिस्की कौन हैं, गूगल कंपनी में उनका क्या योगदान है/ who is Susan wojcicki, ex-CEO of YouTube:-
सुजैन वोजुस्की Google की parents company Alphabet में लगभग 25 वर्षों से कार्यरत थीं। सुजैन पहले गूगल में Adds products में Vice president थीं और ये 2014 में YouTube की सीईओ बनी थीं।सुजैन वोजिस्की ने Google को अपना गैराज किराए पर दिया था तथा 1999 में Google को ज्वाइन भी कर लिया था।
सुजैन ने नील मोहन को नया सीईओ बनने पर बधाई दी और कहा ये YouTube के बेहतर भविष्य के लिए एक अच्छे और शानदार नेतृत्व वाले व्यक्ति हैं। हम दोनों एक साथ ही गूगल में काम करते थे।
और उन्होंने कहा कि अब मैं Family, health and personal project के ऊपर कार्य करूंगी। साथ ही Google में सलाहकार के पद पर भी कार्य करती रहूंगी।